As the corona infection is decreasing in the country, the restrictions imposed due to the lockdown are being relaxed by the state governments. Due to this, now Indian Railways is moving towards reopening its services with full capacity. So that it can be easier for more people to travel. In this episode, Indian Railways has decided to restart 50 trains. The operation of one of these trains is going to start from today i.e. June 17; Railway Minister Piyush Goyal has given this information.
देश में जैसे जैसे कोरोना संक्रमण (Coronavirus) कम हो रहा है वैसे वैसे राज्य सरकारों द्वारा लॉकडाउन (Lockdown) के कारण लगी पाबंदियों में ढील दी जा रही है. इस कारण अब भारतीय रेलवे (Indian Railway) अपनी सेवाओं को पुन: पूरी क्षमता के साथ खोलने की ओर बढ़ रहा है. ताकि ज्यादा लोगों को यात्रा करने में आसानी हो सके. इसी कड़ी में भारतीय रेलवे ने 50 ट्रेनों को फिर से शुरू करने का फैसला किया है. इनमें से एक ट्रेन का संचालन आज यानी 17 जून से ही शुरू होने वाला है; इसकी जानकारी रेलमंत्री पीयूष (Piyush Goyal) गोयल ने दी है.
#IndianRailways #IRCTC #PiyushGoyal